Pope Francis

Breaking News : वेटिकन सिटी के सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु ने कहा: ऑनलाइन पोर्नोग्राफी बना देती है इंसान को शैतान, ‘नन और प्रीस्ट’ भी मोबाइल में देखते है पोर्न


Breaking News : Christian cleric Pope Francis
Christian cleric Pope Francis said: Online pornography turns humans into devils.

The SPD News – Breaking News : ऑनलाइन पोर्नोग्राफी (Online Pornography) को लेकर वेटिकन सिटी कैथोलिक चर्च और दुनिया के सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने अपनी एक बात मे कुछ बात सामने रखी है, जिसमे उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन की दुनिया में अच्छी चीजों के साथ-साथ नग्नता से भरी चीज़े भी देखने को मिल जाती है. दुनिया में ऐसे कई लोग है जो ऑनलाइन पोर्न (Porn) देखना बेहद पसंद करते है. कई लोग तो इसके आदि हो जाते है. पोप फ्रांसिस कहते है कि ऑनलाइन पोर्नोग्राफी इंसान के पवित्र दिमाग पर हावी होकर उसे खोखला कर देती है और एक सामान्य इंसान को शैतान में बदल देती है.

रोम में पढाई कर रहे पादरियों को भी संबोधित करते हुए धर्मगुरु पोप फ्रांसिस कहते है कि बाकि लोग तो मोबाइल फ़ोन से पोर्न देखते ही है और उन्होंने यह भी पाया है कि ‘नन और प्रीस्ट यानी कि पुरोहित’ भी अपने फोन का इस्तेमाल पोर्न फिल्मे में देखने के लिए करते है. उन्होंने कहा कि यह चीज़े इंसान की पवित्र आत्मा को कमजोर बनाती है, जिससे उसकी सोच पर काफी बुरा असर पड़ने लगता है.

पोप फ्रांसिस: किस तरह से किया जाये सोशल मीडिया का उपयोग

कैथोलिक चर्च के सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु के अनुसार कंप्यूटर या मोबाइल पर डिजिटल या सोशल मीडिया का कभी भी गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिये. उन्होंने बताया कि इन्टरनेट एक बहुत बड़ा ज्ञान का भंडार है इससे आप जीतनी भी अच्छी और काम की चीज़े सिख सकते है उसे जरुर सीखे, लेकिन हम सभी को पता है कि किसी भी बड़ी चीज़ के दो पहलू होते है. जहा एक ओर सोशल मीडिया से फायदा है तो वही दूसरी ओर इसके गलत इस्तेमाल से नुकसान भी है. अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि वे चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) को तो बहुत ही ज्यादा बुरा मानते है, उनके अनुसार सामान्य पोर्नोग्राफी भी बहुत बुरी चीज है.

Breaking News : Pope Francis: Keep Your Faith in God
Pope Francis: Keep Your Faith in God

पोप फ्रांसिस: इंसान के दिल में शैतान को जन्म देती है पोर्नोग्राफी

पोप फ्रांसिस ने ‘ननों और प्रीस्ट’ के बारे में अपने बयान दिए और वहा मौजूद लोगों के साथ इस बारे में सकारात्मक तरीके से बात की. उन्होंने वहा मौजूद लोगों को सलाह भी दी कि वे पोर्नोग्राफी को अपने मनोरंजन का सहारा न बनाये और इसे बढ़ावा न दे. यदि किसी के भी मोबाइल में पोर्न से संबंधित कोई भी सामग्री है तो उसे शीघ्र-अतिशीघ्र डिलीट कर दे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डिजिटल या सोशल मीडिया का उपयोग भी सीमित कर दे. अनावश्यक रूप से अपना समय इस चीजों में बर्बाद न करे, क्योंकि यह समय ही एक ऐसी चीज़ है जो कि कभी लौटकर वापस नहीं आता. जिस किसी इंसान ने समय के महत्त्व को समझ लिया उसे ज़िन्दगी में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

पोप फ्रांसिस के अनुसार पोर्नोग्राफी से दूरी बनाने वाले लोग ज्यादा सुखी रहते है. वे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा रिश्ता निभा पाते है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी इंसान को अपने से ज्यादा अच्छे विचार वाले और बुद्धिमान व्यक्ति के संगत करनी चाहिये. जो व्यक्ति पढ़ने-लिखने में ज्यादा इच्छुक है, उन्हें अपनी एकाग्रता क्षमता को मजबूत करने के लिए फालतू की चीजों को नजरअंदाज करना चाहिए, तभी वह अपने सफलता के मार्ग पर आगे चल सकता है.

पोप फ्रांसिस: ईश्वर में बनाये रखे अपनी आस्था

ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने अपनी बातों में लोगों को कहा कि यहाँ मौजूद लोग और दुनिया के ईसाई लोग जो जीसस (GOD) को मानते है, वह कभी भी पोर्न जैसी गलत चीजो में अपना समय जाया नहीं करेगा और जीसस के बताये हुए नेकी के मार्ग पर चलेगा. वही इंसान ज्ञान की प्राप्ति कर सकता है और जीवन में आगे बढ़ सकता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Breaking News Previous post Viral Breaking News : शादी के 54 साल तक नहीं हुई थी कोई संतान, 74 साल की उम्र में पैदा किये एक साथ 2 जुड़वा बच्चे
Aadhar Card Updates 2022 Next post UIDAI – Aadhar Card Updates 2023 : अब आसानी से बदली जा सकेगी आधार कार्ड में पुरानी ख़राब फोटो की जगह पर नई फोटो, फॉलो करने होंगे ये आसान से स्टेप्स