Labh Panchami Shubh Muhurat 2022

Labh Panchami Shubh Muhurat 2022 : लाभ पंचमी के दिन करे भगवान् शिव-शंकर की पूजा-आराधना इस शुभ मुहूर्त और पूजा विधि से, होंगे सारे कार्य सिद्ध


Labh Panchami Shubh Muhurat 2022
Labh Panchami Shubh Muhurat 2022

लाभ पंचमी शुभ मुहूर्त 2022 – Labh Panchami Shubh Muhurat 2022

Labh Panchami Shubh Muhurat 2022 – Labh Panchami Puja Vidhi 2022 – Labh Panchami Kab Hai – Labh Panchami Ka kya Mahatva Hai – हर साल दिवाली के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन को बड़े महत्वपूर्ण तरीके से मनाया जाता है. इस दिन को सभी लोगों के लिए बहुत ही शुभ और लाभदायक माना गया है. लाभ पंचमी को लाभ पंचम, सौभाग्य पंचमी और ज्ञान पंचमी के नाम से भी जाना है. इस बार लाभ पंचमी का शुभ दिन 29 अक्टूबर के दिन आ रहा है, ऐसे में लोग इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. शास्त्रों के अनुसार दिवाली के बाद किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत लाभ पंचमी से करने पर उस काम में बहुत लाभ होता है और हर मनोकामनाए पूर्ण होती है. तो चलिए जानते है लाभ पंचमी के महत्व, शुभ मुहूर्त और सिद्ध पूजा विधि के बारे में-

Actual Benefit Day: Labh panchami
Actual Benefit Day: Labhpanchami

लाभ पंचमी का महत्त्व – Labh Panchami Ka Mahatva

प्राचीन शास्त्रों के अनुसार किसी भी नए काम की शुरुआत, नई वस्तु खरीदने या किसी बिजनेस में निवेश करने के लिये लाभ पंचमी का दिन सर्वोत्तम माना गया है. इस दिन भगवान् शिव-शंकर और रिद्धि-सिद्धि के दाता गजानंद जी महाराज की पूजा करने की परंपरा है, जो कि वर्षो से चली आ रही है. शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस दिन घर और कार्यस्थल पर पूरे मन से भगवान् शिव-शंकर और गणपति जी की पूजा आराधना करने से सारेकार्य सफल होते है और बिजनेस में भी सौभाग्य और लाभ प्राप्त होता है.

गुजरात में इस दिन को सबसे ज्यादा महत्त्व दिया गया है. दिवाली के बाद गुजरात में कोई भी व्यक्ति लाभ पंचमी के दिन तक अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलता है. वहा के लोग इसी दिन से खाताबही में नए खाते खोलकर नई शुरुआत करते है. विशेषकर गुजरात में लोग दिवाली के बाद एक-दूसरे को नए साल की शुरुआत होने की शुभकामानाएं देते है. वे बीते वर्ष में हुई भूलो की क्षमा मांगकर भाई-चारे को बढ़ावा देते है और इस दिन को मंगलमय तरीके से मनाते है.

क्या है लाभ पंचमी का शुभ मुहूर्त – Kya Hai Labh Panchami Ka Shubh Muhurat

लाभ पंचमी का शुभ दिन – 29 अक्टूबर, 2022

प्रातः काल पूजा मुहूर्त – 8:13 am से 10:10 am तक

लाभ पंचमी प्रारंभ दिनांक व समय – अक्टूबर 29, 2022 को  8:13 am से

लाभ पंचमी समाप्ति दिनांक व समय – अक्टूबर 30, 2022 को  5:49 am तक

Labh Panchami Puja Vidhi 2022
Labh Panchami Puja Vidhi 2022

किस तरह से की जाये लाभ पंचमी के शुभ दिन सिद्ध पूजा – Labh Panchami Shubh Muhurat 2022 – Labh Panchami Puja Vidhi 2022

  1. लाभ पंचमी के शुभ दिन पर सभी लोग प्रातःकाल जल्दी उठे और अपने इष्ट देव को नमन करके शुद्ध जल से स्नान कर ले.
  2. पूजा करने के लिए अपने घर या कार्यस्थल पर बने पूजा स्थान की अच्छे से सफाई कर ले और वहा पर विराजित सभी तस्वीरों को गंगाजल से साफ़ करके यथास्थान विराजित करे.
  3. अब भगवान् शिव-शंकर और गणपति जी की तस्वीर पर कुमकुम से टिका लगाकर उन्हें फूलों की माला पहना दे.
  4. उसके बाद उनके समक्ष अक्षत से एक स्वस्तिक बना ले और कुछ फल-फूल चढ़ा दे.
  5. यह सब होने के बाद परिवार या स्टाफ सहित भगवान् के सामने दीप प्रजवल्लित करे और शुभ कार्य में सफलता के लिए दिल से प्रार्थना करे.
  6. भगवान् शिव को उनके पसंदीदा सफेद फूल, आंक, दूध, भांग, धतूरा और बेलपत्र अवश्य चढ़ाए.
  7. इसी प्रकार भगवान् गणपति को उनके पसंदीदा मोदक का भोग लगाये.
  8. पूजा संपन्न हो जाने के बाद आरती करे और एक कलश में गंगाजल लेकर पूरे घर में छाँट दे, ऐसा करने पर घर या कार्यस्थल पर मौजूद नकारात्मक उर्जा ख़त्म हो जाती है और आने वाले समय में कार्य को एक नई गति मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Solar Eclipse on Diwali in India 2022 Previous post Solar Eclipse on Diwali in India 2022: इस दिवाली लगने जा रहा है साल का अंतिम सूर्यग्रहण, जानिए कब कर सकते है गोवर्धन पूजा
Elon Musk Twitter Deal Next post Elon Musk Twitter Deal:  Elon Musk बने ट्विटर के नए CEO, ट्विटर के पुराने CEO सहित कई बड़े अधिकारियों की कर दी छुट्टी, जानिये क्या बदलाव लाएँगे मिस्टर मस्क