Realme 9i 5G Review 2022

Realme 9i 5G Review 2023: कम कीमत में खरीदना चाहते है शानदार 5G स्मार्टफोन, तो इससे बेहतर नहीं मिलेगा इतने सारे फीचर्स वाला फ़ोन


Realme 9i 5G Review 2022
Realme 9i 5G Review 2022

Realme 9i 5G Review 2023:  देश में 5G सेवा शुरू होने से पहले ही 5G स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबरे सामने आने लगी थी. कई बड़ी कंपनियों ने अच्छे से अच्छे फीचर्ड फ़ोन मार्केट में उतारे है, जो कि 5G सेवा के साथ-साथ कई सारी सुविधाए प्रदान करते है. इन कम्पनियों में Lava, iQoo, Redmi, Samsung, Poco और Realme जैसी कंपनिया शामिल है. भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 5जी कनेक्टिविटी वाले कई फोन लॉन्च हो चुके हैं। यदि आप भी कम कीमत में 5जी फोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है।

आपको बता दे कि हाल ही में और Realme ने अपनी ब्रांड सीरिज 9 में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कि 5G सेवा के साथ-साथ कई खास खास फीचर लेकर आया है. कंपनी ने इस फोन का बजट लगभग 15 हजार रुपये के करीब रखा है. तो चलिए जानते है क्या खास फीचर के साथ आता है यह स्मार्टफोन वो भी इतने कम बजट में.

मैं अभी तक बहुत सारी कंपनियों के स्मार्टफोन उस कर चुका हूँ और मैंने अपने दोस्तों और कई लोगों के उनके बजट के अच्छे से अच्छे स्मार्टफ़ोन का रिव्यु भी दिया है. मेरे अनुसार अगर आप कोई 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है या फिर आप इस बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो मै आपको बता दू कि 5G के मामले में Realme किसी भी दूसरे ब्रांड के मुकाबले मुझे ज्यादा एक्टिव लगता है और दूसरे स्मार्टफोन को इस बजट में टक्कर देता है. कंपनी ने लगभग हर बजट सेगमेंट में 5G फोन लॉन्च किया है. हाल ही में इस कंपनी ने Realme 9i 5G लॉन्च किया है, जो आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस बार में कम्पनी ने इसमे लोगों को एक बेहतर डिजाइन और लूक दिया है, जिसके साथ काफी फीचर भी दिए है, जो कि आज कल हर किसी को चाहिए होते है.

तो बात यहा पर आती है कि क्यों ख़रीदे यह स्मार्टफोन?

Realme 9i 5G: यह स्मार्टफोन 24 अगस्त, 2022 को रिलीज किया गया है, जिसका वजन करीब 187 ग्राम और इसकी थिकनेस 8.1 mm बताई जा रही है. इसी के साथ यह Android 12 वर्जन और Realme UI 3.0  पर काम करता है.

क्या है इसके स्पेसिफिकेशन:

NETWORKTechnologyGSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCHAnnounced2022, August 18
StatusAvailable. Released 2022, August 24
BODYDimensions164.4 x 75.1 x 8.1 mm (6.47 x 2.96 x 0.32 in)
Weight187 g (6.60 oz)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAYTypeIPS LCD, 90Hz, 400 nits (typ)
Size6.6 inches, 104.9 cm2 (~85.0% screen-to-body ratio)
Resolution1080 x 2408 pixels, 20:9 ratio (~400 ppi density)
ProtectionPanda Glass
PLATFORMOSAndroid 12, Realme UI 3.0
ChipsetMediaTek MT6833P Dimensity 810 (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
MEMORYCard slotmicroSDXC (dedicated slot)
Internal64GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM
 UFS 2.2
MAIN CAMERATriple50 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF
Unspecified MP, 46mm (telephoto)
2 MP, f/2.4, (macro)
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video1080p@30fps
SELFIE CAMERASingle8 MP, f/2.0, 27mm (wide)
FeaturesHDR, panorama
Video1080p@30fps
SOUNDLoudspeakerYes
3.5mm jackYes
COMMSWLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, hotspot
Bluetooth5.2, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFCNo
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0, USB On-The-Go
FEATURESSensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
BATTERYTypeLi-Po 5000 mAh, non-removable
ChargingFast charging 18W
MISCColorsSoulful Blue, Rocking Black, Gold
ModelsRMX3612
Price₹ 14,990
Realme 9i 5G Review
Realme 9i 5G Review

इस हैंडसेट में 4 GB  Ram के साथ 64 GB स्टोरेज का फ़ोन लेते है तो इसकी कीमत ऑनलाइन मार्केट में 14,990 रुपये बताई जा रही है और यदि आप 6 GB Ram के साथ 128 GB स्टोरेज का फ़ोन लेते है तो इसकी कीमत ऑनलाइन मार्केट में 16,999 रुपये बताई जा रही है.

अगर आप एक अच्छे प्रोसेसर वाला फोन चाहते हैं, तो इसे कंसीडर कर सकते हैं. क्योंकि इस फोन की शुरुआत 4GB RAM से होती है. मेरी नजर आपको कम से कम 6GB RAM वाला ऑप्शन ही खरीदना चाहिए, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है.  अगर आपको ये फोन 15 हजार के बजट में मिल जाए, तो इसे एक अच्छी डील समझकर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन मार्केट रेट का ध्यान रखना पड़ेगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aadhar Card Updates 2022 Previous post UIDAI – Aadhar Card Updates 2023 : अब आसानी से बदली जा सकेगी आधार कार्ड में पुरानी ख़राब फोटो की जगह पर नई फोटो, फॉलो करने होंगे ये आसान से स्टेप्स
White hair problem Next post White hair problem at a young age don’t worry: कम उम्र में सफेद बालों से है बहुत परेशान, तो अपनाये ये घरेलू नुस्खे : करेगा रामबाण का काम