Aadhar Card Updates 2022

UIDAI – Aadhar Card Updates 2023 : अब आसानी से बदली जा सकेगी आधार कार्ड में पुरानी ख़राब फोटो की जगह पर नई फोटो, फॉलो करने होंगे ये आसान से स्टेप्स


UIDAI - Aadhar Card Updates 2022
UIDAI – Aadhar Card Updates 2022

UIDAI -Aadhar Card Updates 2023 : वैसे तो हर दस्तावेज बहुत जरुरी होता है, लेकिन भारत में आधार कार्ड को विशेष दस्तावेज के रूप में माना गया है. इसकी जरुरत हर सरकारी-गैर सरकारी कार्य में पड़ जाती है. जनवरी 2009 से आधार कार्ड की शुरुआत हो चुकी थी और ऐसे में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया था. भारत सरकार और राज्य सरकार ने आधार कार्ड से कई योजनाओं को जोड़ना शुरू कर दिया, जिससे इसका महत्त्व पहले से ज्यादा बढ़ गया था. उस समय सरकारी कर्मचारियों के द्वारा कैंप लगवाकर हर शहर में आधार कार्ड बनाने की प्रकिया शुरू कर दी गई थी. ऐसे में उस समय में कई लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, पता और फोटो में समस्या आई.

समय के साथ-साथ लोगों को अधिक जानकारी मिलने लगी और वे ऑनलाइन के माध्यम से अपनी अधूरी जानकारी को आधार कार्ड में अपडेट करवाने लगे.

कहा से होती है आधार कार्ड में जानकारी अपडेट?

आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, पता, जेंडर और  फोटो आदि बदलने के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन वेबसाइट जारी कर रखी है. जहा पर जाकर आप इस तरह की जानकारी आसानी से अपडेट कर सकते है. वैसे तो कई लोग अपना यह काम किसी एजेंट के माध्यम से करवाते है या फिर अपने नजदीकी आधार सेंटर या ई-मित्र सर्विस पर जाकर करवाते है. ऐसे में बहुत कम लोगों को आधार अपडेट की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी होती है. तो चलिये जानते है क्या है आधार कार्ड में बदलाव करने का पूरा प्रोसेस.

aadhar card correction online at home
aadhar card correction online at home

ऐसे बदल सकते है आधार में पुरानी फोटो

  1. आधार में फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले सरकार द्वारा जारी की गई Unique Identification Authority of India की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.
  2. UIDAI की वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे : https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/update-aadhaar.html
  3. अब यहाँ पर आपको आधार सेक्शन में जाकर आधार एनरोलमेंट फॉर्म अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ेगा, जहा पर आपको इस फॉर्म में जानकारी भरने के लिए निर्देश दिए हुए होंगे.
  4. अब आपको फॉर्म भर कर अपने नजदीकी परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में जमा करना पड़ेगा.
  5. यहां पर वहा मौजूद कर्मचारी द्वारा आपकी बायोमैट्रिक डीटेल्स ली जाएगी.
  6. आपको इस पूरी प्रक्रिया के लिए 100 रुपये की राशि जमा करनी पड़ेगी.
  7. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी, जिसमें यू आर एन नंबर दिया हुआ होगा.
  8. इस यू आर एन नंबर की मदद से आप वेबसाइट पर अपने आधार से जुडी अपडेट्स देख सकते हैं.
  9. इसके बाद आपके आधार की इमेज अपडेट कर दी जाती है.
  10. इस पूरी प्रक्रिया के बाद आधार अपडेट होने में 3 से 7 दिन का समय लग सकता है.
  11. जानकारी व फोटो आधार कार्ड में अपडेट हो जाने पर एक sms के द्वारा नागरिक को सूचित कर दिया जाता है.
  12. इसके बाद आप अपने आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है : https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
  13. सत्यापन के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है : https://uidai.gov.in/images/commdoc/List_of_Acceptable_documents_July2022.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pope Francis Previous post Breaking News : वेटिकन सिटी के सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु ने कहा: ऑनलाइन पोर्नोग्राफी बना देती है इंसान को शैतान, ‘नन और प्रीस्ट’ भी मोबाइल में देखते है पोर्न
Realme 9i 5G Review 2022 Next post Realme 9i 5G Review 2023: कम कीमत में खरीदना चाहते है शानदार 5G स्मार्टफोन, तो इससे बेहतर नहीं मिलेगा इतने सारे फीचर्स वाला फ़ोन